Greater Noida Crime: ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने घरों में रेकी कर चोरी करने वाले गिरोह का किया खुलासा, 4 शातिर चोर गिरफ्तार

Greater Noida Crime: ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने घरों में रेकी कर चोरी करने वाले गिरोह का किया खुलासा, 4 शातिर चोर गिरफ्तार
रिपोर्ट: अमर सैनी
ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने घरों में रेकी कर चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चोरी का कीमती सामान बरामद किया गया है। गिरफ्तार चोर राजमिस्त्री और मजदूर बनकर घरों की रेकी करते थे और फिर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी में इस्तेमाल किया गया टेम्पो और औजार, जिसमें छेनी और हथौड़ा शामिल हैं, बरामद किए हैं।
पुलिस जांच में सामने आया है कि यह गिरोह ग्रेटर नोएडा में आधा दर्जन से अधिक चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है। बीटा-2 थाना पुलिस ने इस गिरोह का खुलासा करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि गिरोह लंबे समय से चोरी की वारदातों में सक्रिय था और इनकी गिरफ्तारी से कई मामलों का समाधान हुआ है। पुलिस अब इनके अन्य साथियों और जुड़े हुए मामलों की जांच कर रही है।
Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ