Greater Noida : सूरजपुर कोर्ट में वकीलों ने की हड़ताल, मयूर भाटी को इंसाफ दिलाने की मांग

Greater Noida : सूरजपुर कोर्ट में वकीलों ने की हड़ताल, मयूर भाटी को इंसाफ दिलाने की मांग
रिपोर्ट: अमर सैनी
ग्रेटर नोएडा में स्थित सूरजपुर कोर्ट में वकीलों ने हंगामा शुरू दिया। दरअसल, एक वकील के खिलाफ बीटा-2 कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ। इसका पता जब कोर्ट के वकीलों को चला तो हंगामा शुरू कर दिया। वकीलों ने बुधवार को हड़ताल कर दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने वकीलों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।
जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार संगठन एसोसिएशन गौतमबुद्ध नगर के सचिव धीरेंद्र भाटी साकीपुर ने बताया कि हमारे साथी अधिवक्ता मयूर भाटी के खिलाफ ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 कोतवाली में फर्जी तरीके से मुकदमा किया गया है। मयूर भाटी के साथ गलत व्यवहार किया जा रहा है, जिसकी वजह से सभी वकीलों में रोष है। पुलिस के द्वारा किए जा रहे गलत व्यवहार की अधिवक्ताओं ने निंदा की है और सवाल खड़े किए हैं। इसी को लेकर सभी अधिवक्ता हड़ताल पर रहेंगे।