Greater Noida Fire: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में ट्रांसफार्मर में आग, पास की बाइक जलकर राख
Greater Noida Fire: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में ट्रांसफार्मर में आग, पास की बाइक जलकर राख
रिपोर्ट: अमर सैनी
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की चेरी काउंटी सोसाइटी के पास स्थित ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग की लपटों ने पास के स्वस्थम अस्पताल की बिजली केबल को भी अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में ट्रांसफार्मर के नीचे खड़ी एक बाइक पूरी तरह जलकर राख हो गई। आग के दौरान पास के प्ले स्कूल में बच्चे मौजूद थे, लेकिन सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। यह घटना सेंट्रल नोएडा के थाना बिसरख क्षेत्र की है। CFO गौतम बुद्ध नगर प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि आग पर पूरी तरह नियंत्रण पा लिया गया है और स्थिति सामान्य है।
भारत और पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2024 में दो बार आमने-सामने हो सकते हैं। जानिए कैसे