उत्तर प्रदेशराज्य

Greater Noida Crime: ग्रेटर नोएडा में बीच सड़क पर युवक की पीट-पीटकर हत्या, कार साइड करने को लेकर शुरू हुआ विवाद बना जानलेवा

Greater Noida Crime: ग्रेटर नोएडा में बीच सड़क पर युवक की पीट-पीटकर हत्या, कार साइड करने को लेकर शुरू हुआ विवाद बना जानलेवा

ग्रेटर नोएडा में कानून व्यवस्था को झकझोर देने वाली एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां बीच सड़क पर कार साइड करने को लेकर हुए विवाद में एक युवक की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। यह घटना उस वक्त हुई जब कुछ युवक सड़क के बीचों-बीच कार खड़ी कर शराब पी रहे थे और रास्ता बाधित हो रहा था। दादरी क्षेत्र के कैमराला गांव निवासी हरकेश अपने दोस्त मोहित के साथ ग्रेटर नोएडा से अपने गांव लौट रहे थे। हरकेश पेशे से रिकवरी एजेंट था। रास्ते में गांव से कुछ दूरी पहले उन्होंने देखा कि 7 से 8 युवक नशे की हालत में सड़क के बीच कार पर बैठे शराब पी रहे हैं। रास्ता पूरी तरह बंद होने पर हरकेश ने उनसे गाड़ी किनारे करने को कहा, लेकिन इसी बात पर नशे में धुत्त युवक भड़क गए और देखते ही देखते विवाद शुरू हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पहले कहासुनी हुई और फिर आरोपियों ने हरकेश और उसके दोस्त मोहित पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। दोनों को बेरहमी से पीटा गया, जिससे वे सड़क पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़े। मारपीट के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। कुछ देर बाद वहां से गुजर रहे राहगीरों ने दोनों घायलों को सड़क पर पड़ा देखा और तत्काल अस्पताल पहुंचाया। इलाज के दौरान डॉक्टरों ने हरकेश को मृत घोषित कर दिया, जबकि मोहित की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर कई आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। शिकायत में कैमराला गांव के लिट्टू, सोनू, कालू, विक्रांत और चकरसेनपुर गांव के अनुज सहित कुछ अज्ञात लोगों के नाम सामने आए हैं। पुलिस ने अब तक दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और अन्य फरार आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है। एडिशनल डीसीपी सुधीर कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि विवाद गाड़ी हटाने को लेकर हुआ था, जो बाद में हिंसक झगड़े में बदल गया और हरकेश की जान चली गई। पुलिस का कहना है कि मामले में सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी और किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। इस घटना के बाद इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है।

Related Articles

Back to top button