Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में एक गिरोह ने फर्जी दस्तावेजों से सैकड़ों लोगों को जेल से निकलवाया बाहर, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में एक गिरोह ने फर्जी दस्तावेजों से सैकड़ों लोगों को जेल से निकलवाया बाहर, पुलिस ने किया गिरफ्तार
रिपोर्ट: अमर सैनी
ग्रेटर नोएडा की सूरजपुर थाना पुलिस और SWAT टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। संयुक्त कार्रवाई करते हुए पुलिस और टीम ने आरोपियों को फर्जी कागजात तैयार करके जमानत दिलवाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस दौरान पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और उनके कब्जे से भारी मात्रा में फर्जी दस्तावेज भी बराबर हुए हैं। इस ग्रुप के कई सदस्य अभी फरार हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।
दरअसल, पुलिस को आए दिन सूचना मिल रही थी कि एक गिरोह सक्रिय है, जो कोर्ट में आए आरोपियों को फर्जी तरीके से जमानत दिलवाने का कार्य करता है। इसी सूचना पर पुलिस और SWAT टीम ने कार्रवाई करते हुए सूरजपुर न्यायालय की तरफ जाने वाले रोड पर मोजर बीयर के पास से पांच लोगों को धर दबोचा है। दरअसल यह आरोपी न्यायालय में आए आरोपियों को जमानत दिलाने का कार्य करते थे। यह लोग फर्जी तरीके के कागजात तैयार करते थे और उन्हीं के आधार पर आरोपियों को कोर्ट में जमानत मिलती थी। बताया जा रहा है कि आरोपियों के वकील इन मामलों में इनसे संपर्क करते थे और यह लोग फर्जी तरीके से कागजात तैयार करके जमानत दिलवाया करते थे।