
छात्राएं जीवन की चुनौतियों का संयम, धैर्य और विश्वास के साथ करें सामना- शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा
चंडीगढ़, 11 अप्रैल – हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री महीपाल ढांडा ने कहा कि छात्राओं को शिक्षा ग्रहण करने के उपरांत जीवन की चुनौतियों का संयम, धैर्य और विश्वास के साथ सामना करना चाहिए। उन्होंने आह्वान किया कि छात्राएं अंतरआत्मा की आवाज सुनकर आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ें।
शिक्षा मंत्री श्री महीपाल ढांडा आज रोहतक स्थित महिला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्यातिथि छात्राओं व शिक्षकों को संबोधित कर रहे थे।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि छात्राएं भारत की संस्कृति और सभ्यता से जुड़े महान विचारों के साथ विश्व कल्याण व विश्व शांति का संकल्प लेकर वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र तथा विश्व गुरू बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।
उन्होंने कहा कि विद्यार्थी स्वयं को आज के नागरिक मानते हुए समाज व देश के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का संकल्प लें। देश में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। देश की बेटी कल्पना चावला व सुनीता विलियम्स ने विश्व में भारत का लोहा मनवाया है।
शिक्षा मंत्री ने विभिन्न विषयों में डिग्री प्राप्त करने वाली सभी 1232 छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. दर्शना ने सभी छात्राओं को डिग्रियों से अलंकृत किया।
शिक्षा मंत्री श्री महीपाल ढांडा का महाविद्यालय परिसर पहुंचने पर एनसीसी की छात्राओं ने गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मान किया।
इस दौरान कॉलेज का टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ भी उपस्थित रहा।