Delhi Crime: गाजीपुर थाना पुलिस ने बदमाश को किया गिरफ्तार, चोरी की बाइक और मोबाइल बरामद

Delhi Crime: गाजीपुर थाना पुलिस ने बदमाश को किया गिरफ्तार, चोरी की बाइक और मोबाइल बरामद
रिपोर्ट: रवि डालमिया
पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गाजीपुर पेपर मार्केट स्थित बीजेपी कार्यालय के पास से एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक चाकू, चोरी का मोबाइल और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है। पूर्वी दिल्ली के डीसीपी अभिषेक धानिया ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान मयूर विहार फेस-3 निवासी सूरज के रूप में हुई है।
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बुधवार को सूरज को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने छह आपराधिक मामलों में संलिप्त होने की बात कबूल की है। पुलिस ने उसके पास से छीना गया मोबाइल और चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद की है। आरोपी से पूछताछ कर उसके अन्य साथियों और आपराधिक गतिविधियों की जानकारी जुटाई जा रही है।
भारत और पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2024 में दो बार आमने-सामने हो सकते हैं। जानिए कैसे