
NDMC हाल में कमला पावर वूमेन अवार्ड 3.0 का हुआ आयोजन, 31 महिलाओं को किया गया सम्मानित
रिपोर्ट :रवि डालमिया
कमला अंकिबाई घमंडीराम गोवानी ट्रस्ट के तत्वावधान में नई दिल्ली के NDMC कन्वेंशन हॉल में कमला पावर वुमेन अवार्ड 3.0 का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में बदलाव की बयार बहा रही महिला शक्तियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्र सरकार में ग्रामीण विकास और इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलन और गणेश वंदना के साथ की गई। केंद्रीय मंत्री ने अपने संबोधन के दौरान समाज में महिला शक्तियों के योगदान को नमन किया। उन्होंने अवार्ड विजेताओं को बधाई देते हुए, महिला सशक्तिकरण और नारी जागरण पर जोर दिया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर डॉ अलका गुर्जर, श्री प्रशांत कुमार सिंह, डॉ नरेश बोडखे, रोहित दूबे, श्री संतोष कुमार दीक्षित, श्रीमती मल्लिका नड्डा, लीना, रंजना कुमारी मौजूद रहे।