
Faridabad Crime: फरीदाबाद पुलिस ने नकली नोट गिरोह का किया भंडाफोड़, पंजाब से चार आरोपी गिरफ्तार
रिपोर्ट: संदीप चौहान
फरीदाबाद में नकली नोटों के बड़े नेटवर्क का खुलासा करते हुए फरीदाबाद पुलिस की अपराध शाखा NIT ने पंजाब के खन्ना से चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से ₹6 लाख के नकली नोट, एक लैपटॉप, प्रिंटिंग मशीन, नोटों की डाई समेत अन्य उपकरण बरामद किए गए हैं।
पुलिस ने बताया कि 31 मार्च की रात को IMT फरीदाबाद से दो आरोपियों योगेश (महावीर कॉलोनी, बल्लभगढ़) और विष्णु (गांव सुनहेरा, भरतपुर) को गिरफ्तार किया गया था। इनके पास ₹500 के 388 नकली नोट, कुल ₹1.94 लाख नकली करेंसी बरामद हुई थी। पूछताछ में दोनों ने खुलासा किया कि उन्होंने फरवरी के पहले सप्ताह में ₹3 लाख के नकली नोट खन्ना (पंजाब) से ₹1 लाख में खरीदे थे, जिनमें से ₹1.06 लाख मार्केट में चला चुके थे।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, विष्णु की मुलाकात रोहतक जेल में सौरभ (निवासी अमलोह, पंजाब) से हुई थी। जेल से बाहर आने के बाद सौरभ ने उसे प्रगट (निवासी खन्ना, पंजाब) और फिर शुभम उर्फ शिवा (खन्ना, पंजाब) से मिलवाया, जो नकली नोटों की सप्लाई करते थे।
2 अप्रैल को पुलिस ने सौरभ, प्रगट और शुभम को गिरफ्तार किया और पूछताछ में शुभम ने बताया कि वह राजेश उर्फ बबलू (निवासी गुरु हरिकिशन कॉलोनी, खन्ना) के साथ मिलकर नकली नोट तैयार करता है। इसके बाद 4 अप्रैल को राजेश को भी गिरफ़्तार कर लिया गया। उसके पास से एक लैपटॉप, प्रिंटिंग मशीन, नकली नोट बनाने की डाई और कुल ₹6 लाख के नकली नोट बरामद किए गए हैं। पुलिस अब पूरे नेटवर्क की कड़ी से कड़ी जोड़ने और इसके पीछे शामिल अन्य लोगों की तलाश में जुटी है। पूछताछ जारी है और आगे भी गिरफ्तारियों की संभावना जताई जा रही है।
भारत और पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2024 में दो बार आमने-सामने हो सकते हैं। जानिए कैसे