Bulandshahr: बुलंदशहर में नकली दूध और पनीर बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, भारी मात्रा में सामान बरामद
बुलंदशहर में नकली दूध और पनीर बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, भारी मात्रा में सामान बरामद
रिपोर्ट: अवनीश त्यागी
बुलंदशहर के खुर्जा क्षेत्र के गांव अगोरा अमीरपुर में नकली दूध और पनीर बनाने वाली एक बड़ी फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने इस पर छापेमारी की, जिसमें करीब 100 कुंतल नकली दूध बनाने का सामान बरामद किया गया। टीम ने मौके से 1775 किलो स्किम्ड मिल्क पाउडर, 1250 किलो कास्टिक पोटाश, 3125 किलो व्हे पाउडर, 6000 लीटर सॉर्बिटोल, 1000 लीटर सोया रिफाइंड केमिकल, 300 लीटर सिन्थेटिक सीरप, और 8250 किलो मिल्क परमिएट पाउडर सहित अन्य सामग्री जब्त की। इन सामग्री की कुल कीमत लगभग 20.23 लाख रुपये बताई गई है।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि जिले के कई दूध व्यापारी और दूधिया इस सामग्री को खरीदने के लिए उनके पास आते हैं। जांच से यह खुलासा हुआ कि इन सामग्री से लगभग तीन लाख लीटर सिंथेटिक दूध तैयार किया जा सकता है। खुर्जा के इस मामले में प्रशासन और खाद्य सुरक्षा विभाग ने स्याना रोड पर स्थित पांच गोदामों से भी नकली दूध बनाने का सामान जब्त किया। डीएम चन्द्र प्रकाश सिंह ने बताया कि यह जिले में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है।आरोपियों के खिलाफ एफआईआर की तैयारी की जा रही है और नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं।