एयरपोर्ट को आवंटित जमीन पर मकान न बनाने का आरोप
एयरपोर्ट को आवंटित जमीन पर मकान न बनाने का आरोप
अमर सैनी
नोएडा। नोएडा एयरपोर्ट के दूसरे चरण में भूमि अधिग्रहण में अधिक मुआवजे के लिए अवैध निर्माण का मामला सामने आया है। आरोप है कि दूसरे चरण में नंगला हुकम सिंह गांव की जमीन का अधिग्रहण होना है, वहां के लोगों ने अधिक मुआवजा पाने के लिए अपने खेतों पर मकान बनाना शुरू कर दिया है। ऐसे में प्राधिकरण दो हजार से अधिक लोगों को नोटिस जारी कर चुका है।
एक व्यक्ति ने मुख्यमंत्री को भेजी शिकायत में बताया है कि उसके गांव के चार लोगों ने भूमि अधिग्रहण का अधिक लाभ लेने के लिए गांव के पास के एक पटवारी से मिलीभगत कर उनके खेत में अवैध निर्माण कर दो मंजिला मकान बना लिया है। आरोप है कि इनके खिलाफ 20 दिसंबर 2023 को रबूपुरा थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया गया था। आरोपी अधिसूचित जमीन पर मकान बनाकर मोटा मुआवजा लेना चाहते हैं, जिससे सरकार को भारी संपत्ति का नुकसान होगा। आरोप है कि कई बार शिकायत करने के बाद भी अभी तक आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उधर, यीडा के सीईओ का कहना है कि मामले की जांच कराई जाएगी। इस संबंध में जिला प्रशासन को भी पत्र लिखा गया है कि अधिसूचित क्षेत्र की जमीन पर अवैध निर्माण न होने दिया जाए।