अभिषेक ब्याहुत
नोएडा।नोएडा प्राधिकरण की नोएडा एम्पलाइज एसोसिएशन ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर इंदिरा गांधी कला केंद्र सेक्टर-6 में कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी वंदना त्रिपाठी उपस्थित रही।उनके द्वारा सभी महिलाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनना चाहिए तथा महिलाओं का समाज में महत्व भी बताया। एसोसिएशन अध्यक्ष चौ राजकुमार सिंह ने बताया कि प्राधिकरण में कार्यरत महिला कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस दौरान शहीद कैप्टन साहिल शर्मा की माताजी किरण देवी शहीद कैप्टन शशिकांत शर्मा के परिवार से डॉ संगीता शर्मा अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी बबीता नागर दिव्या काकरान को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में महाप्रबंधक मीना भार्गव सहा महाप्रबंधक प्रिया सिंह एसोसिएशन अध्यक्ष राजकुमार सिंह महासचिव जितेंद्र कुमार उपाध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा वीरपाल सचिव नीरज राणा अमित कुमार कोषाध्यक्ष सुभाष चंद्र आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।