एम्स, नई दिल्ली: आई ऑन्कोलॉजी के लिए एम्स को मिला एआई टेक अवार्ड
एम्स, नई दिल्ली: -ब्रेस्ट कैंसर व ओवरी कैंसर की सटीक पहचान करता है आई ऑन्कोलॉजी

एम्स, नई दिल्ली, 1 दिसम्बर : स्वास्थ्य और स्वच्छता श्रेणी में स्वास्थ्य और स्वच्छता श्रेणी स्वास्थ्य और स्वच्छता श्रेणी आधारित ‘आई ऑन्कोलॉजी’ प्लेटफॉर्म के लिए एम्स दिल्ली को टेक4गुड अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह प्लेटफॉर्म अत्याधुनिक लैब सुविधा के बगैर ब्रेस्ट कैंसर व ओवरी कैंसर की सटीक पहचान कर सकता है।
एम्स की प्रवक्ता डॉ रीमा दादा ने कहा कि एम्स स्वास्थ्य सेवा चुनौतियों से निपटने और सामाजिक कल्याण को बढ़ावा देने के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग करके उत्कृष्टता के नए मानक स्थापित कर रहा है। वहीं, एआई आधारित सॉफ्टवेयर ‘आई ऑन्कोलॉजी डॉट एआई ‘ का विकास करने वाले एम्स के जैव रसायन विभाग के अतिरिक्त प्रोफेसर डॉ अशोक शर्मा ने कहा कि इस प्लेटफॉर्म के जरिये सुदूरवर्ती इलाकों में स्वास्थ्य सेवा को आगे बढ़ाने और रोगी परिणामों में सुधार लाने में मदद मिल रही है। उन्होंने कहा कि यदि कैंसर को पहले या दूसरे चरण में ही डिटेक्ट कर लिया जाए तो रोगी के जान के जोखिम को कम करने के साथ उसकी जीवन प्रत्याशा में भी इजाफा किया जा सकता है।