उत्तर प्रदेशभारत

उत्तर प्रदेश, नोएडा: घर में झांकने का विरोध किया तो लाठी-डंडों से पीटा, चार गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश, नोएडा: घर में झांकने का विरोध किया तो लाठी-डंडों से पीटा, चार गिरफ्तार

अमर सैनी
उत्तर प्रदेश, नोएडा।सेक्टर-63 थाना क्षेत्र के छिजारसी गांव में एक व्यक्ति को गांव निवासी युवक के झांकने का विरोध करना भारी पड़ गया। आरोपी ने अपने साथियों को बुलाकर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। मकान मालिक के दो पुत्रों का आईसीयू में उपचार चल रहा है। छिजारसी गांव निवासी पवन कुमार शर्मा ने पुलिस को बताया कि 17 सितंबर की रात करीब 12 बजे उनके घर में गांव निवासी मनीष चोरी के इरादे से ताक-झांक करने लगा। किराएदार निशांत द्वारा विरोध करने पर उसके साथ धक्का-मुक्की और गाली-गलौज करने लगा। तभी पास में बैठा शिकायतकर्ता का बड़ा बेटा शुभम शर्मा बीच-बचाव कराने लगा।

आरोपी ने मनीष ने उसे धमकी दी और चला गया। थोड़ी देर बाद किराएदार निशांत ने शिकायतकर्ता के छोटे पुत्र प्रियम के पास फोन करके बताया कि कुछ लोग घर पर लाठी-डंडे और लोहे की रॉड लेकर झगड़ा कर रहे हैं। प्रियम वहां पहुंचा और उसने देखा कि लोग उसके बड़े भाई शुभम और किराएदार निशांत को लाठी-डंडों, रॉड और ईंट से पीट रहे थे। मौके पर आरोपी मनीष, दानिश, मोहित प्रजापति, अमरजीत और पंकज के अलावा अन्य लोग शामिल थे। प्रियम ने बीच-बचाव कराने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उसे भी पीटा। इसके चलते दोनों भाईयों और किराएदार को गंभीर चोट आई हैं। शोर सुनकर पहुंचे आसपास के लोगों के आते ही आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पीड़ित के मुताबिक, उनके दोनों पुत्र का आईसीयू में उपचार चल रहा है। थाना प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। नामजद आरोपियों में मनीष यादव, मोहित प्रजापति, अमरजीत और पंकज को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक तलाक की ओर बढ़ रहे हैं?रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पिछले 6 महीनों से शादी में तनाव है

Related Articles

Back to top button