Ground Zero के बाद दो रोमांटिक फिल्मों में नजर आएंगे इमरान हाशमी, ‘आवारापन 2’ और ‘जन्नत 3’ पर शुरू हुई तैयारी
'Ground Zero' के बाद इमरान हाशमी 'आवारापन 2' और 'जन्नत 3' में नजर आएंगे। जानिए इन दोनों रोमांटिक फिल्मों को लेकर क्या बोले इमरान, कब शुरू होगी शूटिंग?

‘Ground Zero‘ के बाद इमरान हाशमी ‘आवारापन 2’ और ‘जन्नत 3’ में नजर आएंगे। जानिए इन दोनों रोमांटिक फिल्मों को लेकर क्या बोले इमरान, कब शुरू होगी शूटिंग?
Ground Zero के बाद दो रोमांटिक फिल्मों में नजर आएंगे इमरान हाशमी, शुरू हुई ‘आवारापन 2’ और ‘जन्नत 3’ की तैयारी
बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी एक बार फिर रोमांटिक ड्रामा की ओर लौटते नजर आ रहे हैं। उनकी आने वाली फिल्म ‘Ground Zero ’ 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है, जिसमें वह आर्मी ऑफिसर के किरदार में दिखेंगे। दर्शकों में इस फिल्म को लेकर काफी उत्साह है। वहीं, अब इमरान के फैंस के लिए एक और खुशखबरी है—वह जल्द ही ‘आवारापन 2’ और ‘जन्नत 3’ जैसी दो रोमांटिक फिल्मों में नजर आने वाले हैं।
Ground Zero: इमरान हाशमी ने ‘जन्नत 3’ को लेकर दिया बड़ा अपडेट
हाल ही में एक इंटरव्यू में इमरान हाशमी ने बताया कि ‘जन्नत 3’ पर काम जारी है, लेकिन वे इस फिल्म को लेकर कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहते। इमरान ने कहा,
“हम सिर्फ एक सीक्वल बनाने के लिए फिल्म नहीं कर रहे हैं। हमारी कोशिश है कि ‘जन्नत’ सिनेमाघरों में उसी प्रभाव के साथ लौटे जिसकी यह हकदार है।”
गौरतलब है कि ‘जन्नत’ पहली बार 2008 में रिलीज हुई थी और इसका सीक्वल ‘जन्नत 2’ 2012 में आया था। दोनों ही फिल्मों में इमरान की एक्टिंग को काफी सराहा गया था, और अब तीसरे भाग की चर्चा ने फैंस की उम्मीदें फिर से जगा दी हैं।
Ground Zero: ‘आवारापन 2’ की शूटिंग जुलाई-अगस्त में होगी शुरू
इमरान ने यह भी कन्फर्म किया कि वह जल्द ही फिल्म ‘आवारापन 2’ की शूटिंग शुरू करेंगे। उन्होंने बताया कि इस फिल्म पर ऑफिशियली काम शुरू हो चुका है, और जुलाई या अगस्त 2025 में इसकी शूटिंग शुरू होने की संभावना है।
इमरान ने फिल्म के महत्व पर बोलते हुए कहा:
“मैं हमेशा मानता हूं कि किसी फिल्म की सफलता को सिर्फ बॉक्स ऑफिस से नहीं मापा जाना चाहिए। ‘आवारापन’ इसका सबसे अच्छा उदाहरण है, जिसने इंटरनेट और युवाओं के दिलों में खास जगह बनाई। इसलिए इस फिल्म के सीक्वल को लेकर हम कोई जल्दबाजी नहीं कर रहे।”
क्या फिर साथ दिखेंगे इमरान और सोनल चौहान?
पहली ‘जन्नत’ फिल्म में सोनल चौहान इमरान के साथ नजर आई थीं। हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि वे ‘जन्नत 3’ में भी होंगी या नहीं। लेकिन दर्शकों को इस जोड़ी को दोबारा पर्दे पर देखने की उम्मीद जरूर है।
इमरान हाशमी जहां एक तरफ एक्शन-ड्रामा ‘Ground Zero ’ से दर्शकों का दिल जीतने आ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर ‘आवारापन 2’ और ‘जन्नत 3’ जैसी इमोशनल और रोमांटिक फिल्मों की वापसी से वह एक बार फिर अपने पुराने अंदाज में लौटते नजर आएंगे। उनके फैंस के लिए यह साल बेहद खास होने वाला है।