भारत

एमडी में दाखिला दिलाने का झांसा देकर ठगी

एमडी में दाखिला दिलाने का झांसा देकर ठगी

अभिषेक ब्याहुत

नोएडा। ग्रेनो वेस्ट निवासी एमबीबीएस के छात्र ने नोएडा की कंसलटेंसी एजेंसी के दो काउंसलर पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। छात्र का आरोप है कि दोनों ने हिमाचल की नामी यूनिवर्सिटी में एमडी की सीट पर दाखिला कराने के नाम पर उससे ठगी की। आरोपियों ने दाखिला न होने पर नौ लाख रुपये वापस कर दिए गए, लेकिन 12 लाख रुपये हड़प लिए। पीड़ित ने बिसरख थाने में केस दर्ज करवाया है।
बिसरख पुलिस के मुताबिक छात्र दानिश ने बताया कि वर्ष 2023 में उसने नीट की परीक्षा पास की थी। इस बीच उसके पास नोएडा की एक कंसलटेंसी एजेंसी के काउंसलर निखिल निरंजन का फोन आया। निखिल और उसके साथी बिष्ट ने हिमाचल प्रदेश की एक नामी यूनिवर्सिटी में एमडी में दाखिला दिलाने का झांसा दिया। उन्होंने दाखिला और हॉस्टल आदि सभी का खर्च 84 लाख रुपये बताया। छात्र ने आरोपियों के झांसे में आकर रुपये का इंतजाम करने के लिए कहा और 21 लाख रुपये उनको दे दिए। इसके कुछ दिन बाद तक आरोपियों ने छात्र को दाखिले के लिए इधर-उधर टरकाया, लेकिन दाखिला नहीं हुआ। छात्र ने रुपये वापस मांगने का दबाव बनाया तो आरोपियों ने नौ लाख रुपये लौटा दिए। छात्र ने बाकी रकम वापस मांगी तो तो आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित का आरोप है कि उसे और उसके परिवार को हत्या की धमकी दी जा रही है। पीड़ित ने परेशान होकर आरोपी निखिल निरंजन और बिष्ट के खिलाफ बिसरख कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया है। कोतवाली प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

घर बेचकर 21 लाख दिए थे

दानिश का कहना है कि आरोपियों ने उन पर दबाव बनाया था कि वह जल्द से जल्द रुपये का इंतजाम करे, तभी उसका दाखिला हो पाएगा। उनके झांसे में आकर अपना एक घर बेचने के बाद उन्होंने रुपये का इंतजाम किया, लेकिन आरोपियों ने दाखिल नहीं कराया और रुपये ठग कर फरार हो गए।

जिले में पहले भी पकड़े गए आरोपी

मेडिकल में प्रवेश के नाम पर ठगने का धंधा जिले में काफी पुराना है। पूर्व में भी यहां पर देश के विभिन्न राज्यों की पुलिस ने ऐसे कॉल सेंटर पकड़े हैं, जो मेडिकल में प्रवेश का झांसा देकर छात्रों से ठगी करते थे। आरोपियों के खिलाफ सेक्टर-63, फेज-3 और सेक्टर-58 आदि थानों में मुकदमे दर्ज हैं। इन मुकदमों के पीड़ित अपनी रकम वापस पाने के लिए न्यायालय में लड़ाई लड़ रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button