
अभिषेक ब्याहुत
नोएडा। बीमार मां की देखभाल करने आई नर्स पर चोरी करने का शक जाहिर करते हुए एक महिला ने सेक्टर-113 थाने में केस दर्ज कराया है। शक के आधार पर पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
इलाइट गोल्फ गार्डन सोसाइटी निवासी गंगा कक्कड़ ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी मां की तबीयत खराब है। मां की देखभाल के लिए गंगा ने बबीता नामक नर्स को बुलाया था। शिकायतकर्ता के अनुसार चार मार्च को बबीता काम करके घर से गई। उसके बाद वापस नहीं आई। उन्होंने जब उसे फोन किया तो उसने बताया कि उसकी तबीयत खराब है और वह दिल्ली के एक अस्पताल आई हुई है। कुछ समय बाद लॉकर खोलने पर गंगा को पता चला कि उसमें रखा गले का सोने का हार, कान की बाली, गले की सोने की चेन, हाथ के सोने के कड़े, 15 महिला पुरुष अंगुठी, टॉप्स, सोने का टुकड़ा तथा 22 हजार रुपए नगद गायब है। कई बार प्रयास करने के बाद भी संबंधित नर्स से शिकायतकर्ता महिला का संपर्क नहीं हो पा रहा है। गंगा ने एक एजेंसी के माध्यम से बबीता को मां की देखभाल करने के बुलाया था। बबीता की शिकायत करने के बाद जब शिकायतकर्ता ने संबंधित एजेंसी से दूसरी महिला को भेजने के लिए कहा तो एजेंसी द्वारा मना कर दिया गया। सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर पुलिस मामले की जांच कर रही है।