एक व्यक्ति को अश्लील वीडियो के जरिए ब्लैकमेल कर वसूले लाखों रुपए
एक व्यक्ति को अश्लील वीडियो के जरिए ब्लैकमेल कर वसूले लाखों रुपए
अमर सैनी
नोएडा। सामाजिक कार्य करने वाले एक व्यक्ति ने थाना सेक्टर-126 में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि एक महिला ने उसे खीर में नशीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया तथा उसे बेहोश करने के बाद उसकी अश्लील वीडियो बनाई और उसके आधार पर उसके बेटे से लाखों रुपए की वसूली कर ली। थाना सेक्टर-126 में सामाजिक कार्यकर्ता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़ित के मुताबिक वह लोगों की सेवा में लगे रहते हैं। प्रतिदिन तीर्थ यात्रियों की सेवा में सुबह की चाय से लेकर दोपहर के प्रसाद तक वितरण करते हैं।
पीड़ित के अनुसार अमृता शर्मा का परिवार प्रतिवर्ष माघ मेले के कैंप में प्रयागराज प्रवास करने आता है। अमृता शर्मा का पूरा परिवार भंडारे का प्रसाद ग्रहण करता है। वह वस्त्र आदि ग्रहण करते हैं। पीड़ित का आरोप है कि 6 मार्च वर्ष 2023 को उनका एकादशी का व्रत था। उस दिन उन्होंने नोएडा के सेक्टर-94 स्थित अपने आश्रम में फलाहार का वितरण कराया। दोपहर के समय अमृता शर्मा उनके आश्रम के कमरे में आई और उन्होंने कहा कि साबूदाने की खीर का प्रसाद लेकर आई हूं। उसने कहा कि उसकी मां ने खीर भेजी है। उन्होंने बताया कि पीड़ित ने अमृता की बात पर विश्वास करके खीर खाया। पीड़ित का कहना कि जैसे उन्होंने खीर खाई, उन्हें चक्कर आ गया और वह बेहोश हो गए। इसी बीच अमृता शर्मा ने उनके पास भंडारे के लिए रखे हुए 70 हजार रुपए चोरी कर ली। पीड़ित के अनुसार नशीला पदार्थ खाने की वजह से वह कुछ कर नहीं पा रहे थे। उसने अपने वस्त्र में माइक्रो कैमरा छुपा कर रखा था। उसके साथी मनोज त्यागी बाहर रोड पर खड़े होकर कैमरे को संचालित कर रहा था।
अभी तक लाखों रुपये वसूले
पीड़ित के अनुसार अमृता शर्मा ने उसकी कुछ अश्लील वीडियो बना ली और उस वीडियो के आधार पर 6 अप्रैल से लेकर अब तक उनकी अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उनके बेटे को भयभीत कर लाखों रुपये वसूल चुकी है। पीड़ित के अनुसार उसके बेटे ने उसे जानकारी दी। पीड़ित ने मनोज त्यागी और अमृता शर्मा के खिलाफ थाना सेक्टर-126 में धारा 328, 379 और 384 के तहत मुकदमा दर्ज करवाया है। पीड़ित का यह भी आरोप है कि अमृता शर्मा और मनोज त्यागी का एक संगठित गिरोह है। ये लोग लोगों को अपने जाल में फंसाकर उन्हें ब्लैकमेल करके मोटी रकम कमाते हैं।