अमर सैनी
नोएडा। देवला स्थित पेट्रोल पंप के समीप बदमाश सड़क किनारे खड़ी डिलीवरी ब्वॉय की बाइक लेकर भाग गया। पीड़ित ने बदमाश का पीछा किया, लेकिन वह पकड़ में नहीं आया। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
सूरजपुर पुलिस के मुताबिक मूलरूप से फर्रुखाबाद का रहने वाला प्रांशु नोएडा की एक कंपनी में कोरियर डिलीवरी ब्वॉय का काम करता है। वह रविवार को सूरजपुर तिलपता गोल चक्कर से नोएडा सेक्टर-63 जा रहा था। देवला स्थित पेट्रोल पंप के समीप उसने सड़क किनारे अपनी बाइक खड़ी कर दी और पेशाब करने लगा। उसने चाबी बाइक में लगी छोड़ दी। इसी बीच बदमाश उसकी बाइक लेकर भाग गए। पीड़ित ने शोर मचाया, लेकिन बदमाश बाइक फरार हो गया। सूरजपुर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी की फुटेज देख रही है। बदमाशों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार कर बाइक बरामद की जाएगी।