Delhi water crisis: देवली विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने पानी की समस्या को लेकर विरोध प्रदर्शन किया
दिल्ली का शायद ही कोई इलाका होगा, जहां पानी की समस्या न हो. फिर चाहे वो झुग्गी हो, कच्ची कॉलोनी हो या फिर पॉश इलाका. दिल्ली में हर जगह पानी की समस्या बरकरार है. पानी को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ही अपनी राजीनीतिक रोटियां सेकने में लगे हुए हैं. आम आदमी पार्टी और दिल्ली सरकार की जल मंत्री अनशन पर बैठ गई हैं तो वहीं बीजेपी ने दिल्ली सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. बीजेपी रोजाना विरोध प्रदर्शन कर रही है. उसके बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है और लोग आज भी पानी की बूंद-बूंद को तरस रहे हैं
. यहां आम आदमी पार्टी से प्रकाश जारवाल विधायक हैं. यहां लोगों ने आपबीती सुनाई. लोगों का आरोप है कि उनके घरों में महीनों से पानी नहीं आ रहा है. नल से पानी निकलते हुए देखे ही महीनों हो गए. आज स्थिति यह है कि शौच जाने के लिए भी बीस रुपये की पानी की बोतल खरीदनी पड़ रही है. साथ ही उसी खरीदे हुए पानी से नहाना और खाना बनाना पड़ता है