Mayur Vihar temple theft: पूर्वी दिल्ली के नव दुर्गा हनुमान मंदिर में नाबालिग चोर ने दानपेटी से ₹1 लाख चोरी, CCTV में कैद

Mayur Vihar temple theft: पूर्वी दिल्ली के नव दुर्गा हनुमान मंदिर में नाबालिग चोर ने दानपेटी से ₹1 लाख चोरी, CCTV में कैद
रिपोर्ट: रवि डालमिया
पूर्वी दिल्ली के थाना पांडव नगर क्षेत्र के मयूर विहार फेस 1 स्थित नव दुर्गा हनुमान मंदिर में तड़के सुबह नाबालिग चोर ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। मंदिर में लगे CCTV में साफ देखा जा सकता है कि चोर ने वेंटिलेटर तोड़कर मंदिर के अंदर प्रवेश किया और दानपेटी में रखा एक लाख से अधिक रुपये चुरा लिए। चोरी की इस घटना को लेकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मंदिर के पुजारी मुरारी गोस्वामी शास्त्री ने बताया कि सोमवार सुबह जब वह मंदिर पहुंचे तो मंदिर का सामान बिखरा हुआ था और दानपेटी में रखा पैसा गायब था। CCTV फुटेज से यह स्पष्ट हुआ कि घटना लगभग तड़के 2:45 बजे हुई। एक चोर वेंटिलेटर के रास्ते मंदिर में घुसा जबकि दूसरा बाहर पहरेदारी कर रहा था। करीब दो घंटे तक चोर मंदिर के अंदर रहा और दानपेटी में रखा पैसा लेकर फरार हो गया। CCTV में यह भी देखा गया कि जैसे ही किसी गाड़ी की लाइट या किसी व्यक्ति का अंदाजा होता, चोर तुरंत नीचे छिप जाते थे।
मंदिर कमेटी के लोगों का कहना है कि लगभग एक महीने पहले भी मंदिर में चोरी की घटना हुई थी, जिसके बारे में पुलिस को शिकायत दी गई थी, लेकिन आरोपियों को पकड़ने में सफलता नहीं मिली। इसी कारण अब चोर फिर से मंदिर में वारदात को अंजाम देने में सफल रहे। पूर्वी दिल्ली के डीसीपी अभिषेक धनिया ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। डीसीपी ने कहा कि जल्द ही पुलिस आरोपी तक पहुँच जाएगी।
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई





