Delhi Encounter: नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट एंटी नारकोटिक्स टीम और बदमाशों के बीच मुठभेड़, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो शार्प शूटर गिरफ्तार

Delhi Encounter: नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट एंटी नारकोटिक्स टीम और बदमाशों के बीच मुठभेड़, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो शार्प शूटर गिरफ्तार
रिपोर्ट: रवि डालमिया
दिल्ली के नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट में देर रात एंटी नारकोटिक्स टीम और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो शार्प शूटरों को गिरफ्तार किया गया। मुठभेड़ के दौरान दोनों ओर से फायरिंग हुई। एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जबकि एक कांस्टेबल को भी गोली लगी, लेकिन बुलेटप्रूफ जैकेट पहने होने की वजह से पुलिसकर्मी सुरक्षित रहे। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अपराधी पश्चिम विहार स्थित आर.के. फिटनेस जिम और वेस्ट विनोद नगर के एक बिजनेसमैन पर रंगदारी के लिए फायरिंग की वारदात में शामिल थे। इन घटनाओं के बाद से ही पुलिस की कई टीमें लगातार उनकी तलाश में जुटी हुई थीं।
नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट एंटी नारकोटिक्स टीम को गुप्त सूचना मिली कि दोनों अपराधी हिरणकी मोड़ के पास से गुजरेंगे। सूचना के आधार पर पुलिस ने इलाके में ट्रैप लगाया। जैसे ही दोनों बदमाश वहां से गुजरे, पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, जिस पर अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दोनों में से एक को पकड़ लिया और दूसरे के पैर में गोली लग गई। घायल अपराधी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि पकड़ा गया आरोपी पुलिस पूछताछ में है।
बदमाशों के कब्जे से दो पिस्टल, जिंदा कारतूस और वारदात में इस्तेमाल की गई एक स्कूटी बरामद हुई। ये वही अपराधी हैं जिन्होंने 13 और 14 जनवरी की रात पश्चिम विहार के आर.के. फिटनेस जिम और उसी शाम वेस्ट विनोद नगर में गोलियां चलाकर रंगदारी की थी। इन दोनों वारदातों की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ली थी। पुलिस इनसे पूछताछ कर गैंग के अन्य सदस्यों और नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटाने में लगी हुई है। यह कार्रवाई नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट में अपराध और रंगदारी की घटनाओं पर कड़ी चोट मानी जा रही है।
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई




