Delhi Murder Case: पूर्वी दिल्ली में हिंडन नहर के पास प्लास्टिक थैली में महिला का सड़ा-गला शव मिला

Delhi Murder Case: पूर्वी दिल्ली में हिंडन नहर के पास प्लास्टिक थैली में महिला का सड़ा-गला शव मिला
रिपोर्ट: रवि डालमिया
पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके में हिंडन नहर के पास एक प्लास्टिक की थैली में बंद एक महिला का सड़ा-गला शव मिलने से सनसनी फैल गई। थैली को भूरे रंग के टेप से कसकर लपेटा गया था। डीसीपी अभिषेक धानिया ने बताया कि शनिवार शाम थाना गाजीपुर पुलिस को मुल्ला कॉलोनी के सामने नहर के सूखे हिस्से में एक संदिग्ध वस्तु पड़ी होने की सूचना मिली।
घटना स्थल पर तुरंत पहुंची पुलिस टीम ने देखा कि प्लास्टिक की थैली को भूरे रंग के टेप से कसकर बंद किया गया था। थैली को खोलने पर एक सड़ा-गला महिला शव मिला। शव कई दिन पुराना और बुरी तरह सड़ चुका था। पुलिस ने घटनास्थल की घेराबंदी की और फोरेंसिक व अपराध जांच टीम को मौके पर बुलाकर सबूत इकट्ठा किए।
शव को पहचान और पोस्टमार्टम के लिए लाल बहादुर शास्त्री हॉस्पिटल शवगृह में रखा गया है। पुलिस आस-पास के थानों और गुमशुदा व्यक्तियों के रिकॉर्ड के साथ आसपास के सीसीटीवी फुटेज की मदद से मृतक की पहचान करने की कोशिश कर रही है। घटना की परिस्थितियों का पता लगाने और जिम्मेदार आरोपी तक पहुँचने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।
Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ





