Delhi: शालीमार बाग में फिर संकट में महंत पारस भाई जी का परिवार, छोटे भाई रमेश शर्मा चार दिन से लापता

Delhi: शालीमार बाग में फिर संकट में महंत पारस भाई जी का परिवार, छोटे भाई रमेश शर्मा चार दिन से लापता
रिपोर्ट: रवि डालमिया
शालीमार बाग में महंत पारस भाई जी का परिवार एक बार फिर संकट में है। उनके छोटे भाई रमेश कुमार शर्मा बीते शनिवार से लापता हैं। रमेश आखिरी बार शालीमार बाग स्थित अपने कार्यालय में देखे गए थे। देर शाम तक घर न लौटने पर परिजनों ने शालीमार बाग थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, लेकिन चार दिन बीतने के बाद भी पुलिस को अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।
परिवार पहले ही छह महीने पहले हुई बेटे की संदिग्ध मौत से उबर नहीं पाया था, जब पारस भाई जी के 20 वर्षीय बेटे का शव ग्रेटर नोएडा में खड़ी थार गाड़ी से बरामद हुआ था। उस मामले की जांच भी ठंडी पड़ी हुई है।
महंत पारस भाई जी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अगर जल्द उनके भाई को नहीं ढूंढा गया तो वह अदालत का रुख करेंगे। उन्होंने कहा कि यह सामान्य लापता होने की घटना नहीं लगती और इसमें किसी गहरी साजिश की आशंका है। उन्होंने पुलिस पर ढिलाई बरतने का आरोप लगाया और कहा कि जांच में गंभीरता नहीं बरती जा रही।
परिजनों ने आरोप लगाया कि न तो आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए हैं और न ही आस-पास के लोगों से ठीक से पूछताछ की गई है। पुलिस की धीमी कार्रवाई से परिवार में नाराज़गी और चिंता का माहौल है।
भारत और पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2024 में दो बार आमने-सामने हो सकते हैं। जानिए कैसे