Politicsदिल्लीराज्य

Delhi LG वीके सक्सेना ने गैरकानूनी ढंग से कटवा डाले 1100 पेड़, AAP ने लगाया नया आरोप

Delhi LG वीके सक्सेना ने गैरकानूनी ढंग से कटवा डाले 1100 पेड़, AAP ने लगाया नया आरोप

रिपोर्ट: हेमंत कुमार

रिज क्षेत्र में उसकी अनुमति के बिना पेड़ों की कटाई पर चिंता व्यक्त करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने डीडीए से पूछा कि यह कैसे किया गया और यह जवाब दें कि क्या दिल्ली के एलजी इसके अध्यक्ष भी हैं, उन्होंने इसे मंजूरी दी थी। आदमी पार्टी ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना के इस्तीफे की मांग करते हुए आरोप लगाया कि शहर के दक्षिणी रिज क्षेत्र में “1,100 पेड़ों की कटाई” में उनकी भूमिका थी।

सुप्रीम कोर्ट ने कल दिल्ली के अंदर 1100 पेड़ों को गैरकानूनी तरीके से काटने के मामले की सुनवाई Contempt के अंदर की। इन पेड़ों को पहले ही काटा गया था लेकिन अब ये लोग कोर्ट के अंदर इजाज़त लेने पहुंच गये और यहां ये लोग पकड़े गये। इसमें डीडीए फँस गया। मैं सभी अख़बार के साथियों से कहना चाहता हूँ कि अगर दिल्ली में Drain बन रही हो और पेड़ की जड़ दिख जाए तो आधे Page की ख़बर छपती है। लेकिन दिल्ली में 1100 पेड़ कट गये और आधी अधूरी ख़बर छपती है। आप दोस्ती निभाइए लेकिन दिल्ली के लोगों को बात तो करिए, 1100 पेड़ कटे हैं, पूरी ख़बर तो छापिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button