Delhi Fire: दिल्ली के द्वारका अंडरपास के करीब बड़ा हादसा, धू-धूकर जल गई कार
रिपोर्ट: रवि डालमिया
दिल्ली के द्वारका में एक चलती गाड़ी में अचानक आग लगने का मामला सामने आया है। फायर डिपार्टमेंट को सुबह 9 बजकर 17 मिनट पर द्वारका अंडरपास के पास एक कार में आग लगने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही फायर डिपार्टमेंट ने 2 फायर टेंडर को मौके पर भेजा। फायर डिपार्टमेंट के अधिकारियों के अनुसार, आग पर नियंत्रण कर लिया गया है। गनीमत ये रही कि समय रहते कार के ड्राइवर ने गाड़ी से सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहा।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लाल रंग की कार में आग की भयंकर लपटें उठ रही हैं। वहीं, कार से कुछ दूरी पर खड़े कुछ लोग भी नजर आ रहे हैं। यह वीडियो फ्लाईओवर से रिकॉर्ड किया गया है और कई यूजर्स ने इसे सोशल मीडिया पर साझा किया है।