Delhi: प्ले स्कूल में लगी आग सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकल गया एक बड़ा हादसा होने से बच गया
रिपोर्ट: रवि डालमिया
राजधानी दिल्ली के शाहदरा जिले थाना विवेक विहार इलाके के एक प्ले स्कूल सेंड फोर्ट में अचानक आग लग गई। बिल्डिंग की शाफ्ट के अंदर रखे हुए समान में अचानक आग लग गई। उस वक्त फर्स्ट फ्लोर पर चल रहे प्ले स्कूल के अंदर बच्चे भी मौजूद थे आग लगने से अफरा तफरी मच गई धुआं इतना था कि वहां सांस लेना मुश्किल हो रहा था।स्कूल की टीचर और स्थानीय लोगों ने मिलकर सभी बच्चों को तुरंत बाहर निकाल गया। दमकल विभाग अधिकारी ने बताया कि 12:10 की यह घटना है। मौके पर पांच गाड़ियां पहुंच कर आग पर काबू पाया गया। अगर देखा जाए तो एक बड़ा हादसा होने से बच गया और समय रहते फायर की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया ।