Delhi Crime: दिल्ली के गाजीपुर पेपर मार्केट में युवक की हत्या, शव नाले में फेंका
रिपोर्ट: रवि डालमिया
Delhi Crime: पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर थाना क्षेत्र के पेपर मार्केट में देर रात आपसी रंजिश में एक युवक पवन यादव की धारदार हथियार और लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि पवन का कुछ लोगों के साथ विवाद हुआ था, जिसके बाद गुस्से में बदमाशों ने उस पर जानलेवा हमला किया। हत्या के बाद शव को नाले में फेंककर सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल भेज दिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है। मृतक पवन उत्तर प्रदेश के खोड़ा इलाके का निवासी था। घटना के बाद उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी जांच में जुटी हुई है।
भारत और पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2024 में दो बार आमने-सामने हो सकते हैं। जानिए कैसे