राज्यदिल्ली

Delhi Crime: दिल्ली के नरेला में गैस एजेंसी के मैनेजर से 9 लाख की लूट, आंखों में ज्वलनशील पदार्थ डालकर की वारदात

Delhi Crime: दिल्ली के नरेला में गैस एजेंसी के मैनेजर से 9 लाख की लूट, आंखों में ज्वलनशील पदार्थ डालकर की वारदात

रिपोर्ट: हेमंत कुमार

Delhi Crime: राजधानी दिल्ली में लूट की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, और अब ताजा मामला नरेला से सामने आया है, जहां गैस एजेंसी के मैनेजर से आंखों में ज्वलनशील पदार्थ डालकर 9 लाख रुपये लूट लिए गए। यह वारदात एचडीएफसी बैंक के बाहर हुई, जब गैस एजेंसी का मैनेजर बैंक में पैसे जमा करने के लिए पहुंचा था।

जानकारी के अनुसार, गैस एजेंसी का मैनेजर ममरपुर और बुध बाजार होते हुए बैंक के बाहर पहुंचा था, तभी बाइक सवार बदमाशों ने उसकी आंखों में ज्वलनशील पदार्थ डाल दिया। जैसे ही मैनेजर की आंखों में जलन हुई, उनकी आंखें बंद हो गईं, लेकिन कुछ देर बाद जब उन्होंने आंखें खोलीं तो पाया कि उनके पास से पैसों से भरा बैग गायब था।

बताया जा रहा है कि बदमाशों ने वारदात को अंजाम देकर बैग लेकर फरार हो गए। नरेला थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश जारी है। हालांकि, पुलिस अभी तक यह नहीं बता पाई है कि लूट को अंजाम देने वाले बदमाशों की संख्या कितनी थी।इस मामले में पुलिस टीम द्वारा जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ

Related Articles

Back to top button