दिल्ली

Delhi Crime: पूर्वी दिल्ली में फर्जी पुलिस बनकर इंश्योरेंस एजेंसी मालिक का अपहरण और लूट, आठ आरोपी गिरफ्तार

Delhi Crime: पूर्वी दिल्ली में फर्जी पुलिस बनकर इंश्योरेंस एजेंसी मालिक का अपहरण और लूट, आठ आरोपी गिरफ्तार

रिपोर्ट: रवि डालमिया

पूर्वी दिल्ली पुलिस ने एक सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए नकली पुलिसकर्मी बनकर अपहरण और लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों ने इंश्योरेंस कंपनी के मालिक को कार में अगवा कर उससे लाखों रुपये की लूटपाट की थी। डीसीपी पूर्वी दिल्ली अभिषेक धनिया ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हन्नी कुमार (31), सन्नी शर्मा (28), अंकित जैन (32), विक्रम सिंह (35), राहुल गुप्ता (27), राहुल यादव (27), अनिल कुमार (33) और जीतपाल (42) के रूप में हुई है। इन सभी को एक सुनियोजित साजिश के तहत वारदात को अंजाम देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि मुख्य साजिशकर्ता हन्नी कुमार खुद कभी पीड़ित की इंश्योरेंस कंपनी में काम कर चुका था। नौकरी छोड़ने के बाद उसने अपने साथियों के साथ मिलकर कंपनी मालिक को निशाना बनाने की योजना बनाई। योजना के मुताबिक 26 जून की रात सभी आरोपी लक्ष्मी नगर स्थित पीड़ित सलमान के दफ्तर में घुस गए। उन्होंने खुद को पुलिस की स्पेशल स्टाफ यूनिट का सदस्य बताकर पीड़ित को धमकाया और कथित गलत बीमा कराने के आरोप में उसे कार में जबरन बैठाकर अगवा कर लिया।

रास्ते में पीड़ित से उसका मोबाइल और लैपटॉप छीन लिया गया, और उससे 10 हजार रुपये नकद व 45 हजार रुपये ऑनलाइन जबरन ट्रांसफर करवा लिए गए। अगले दिन यानी 27 जून को शास्त्री पार्क निवासी पीड़ित सलमान (27) ने लक्ष्मी नगर थाने में लूटपाट की शिकायत दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीसीपी के निर्देश पर लक्ष्मी नगर थाना पुलिस और स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर जितेंद्र मलिक की निगरानी में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला, जिससे आरोपियों की पहचान और उनकी गतिविधियों का पता चला।

तत्परता से की गई कार्रवाई में पुलिस ने सभी आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से दो गाड़ियां, तीन मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, 10 हजार रुपये नकद और लूटी गई राशि में से 45 हजार रुपये की ऑनलाइन ट्रांजैक्शन का पता लगाकर उसे फ्रीज कर दिया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाने में जुटी है कि क्या इन्होंने इससे पहले भी इसी तरह की कोई अन्य वारदात की है या फिर यह मामला एक बार की सोची-समझी साजिश थी। पुलिस इस मामले में अन्य संभावित पीड़ितों की तलाश भी कर रही है।

Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ

Related Articles

Back to top button