Delhi Crime: दिल्ली के मयूर विहार में चार बदमाशों ने कैशियर से लूटे 25 लाख, जांच में जुटी पुलिस
रिपोर्ट: रवि डालमिया
दिल्ली के मयूर विहार इलाके के डीएनडी फ्लाई ओवर के पास दो बाइक सवार चार बदमाशों ने मिलकर कैशियर के साथ 25 लाख की लूट को अंजाम दिया , कैशियर आशु ने अपनी जान बचाने के लिए फ्लाइओवर से कूदकर जान बचाई, थाना मयूर विहार पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर जांच मैं जुटी घायल कैशियर को पास के अस्पताल मैं भर्ती कराया गया।
पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार थाना इलाके मैं चांदनी चौक से नोएडा सेक्टर दो के तरफ़ आशु और मनोज बाइक से 25 लाख रुपए लेकर जा रहे थे तभी डीएनडी फ़्लाइओवर के पास दो बाइक पर चार बदमाशों ने पिस्टल के नोक पर पैसे लूटने की कोशिश की मनोज कैशियर ने आशु को पैसे से भरा बेग फ़्लाइओवर के नीचे फेकने को कहा जैस ही आशु ने पैसे से भरा बेग फेका वैसे ही बदमाशों ने आशु के ऊपर पिस्टल तान दी और डर से फ़्लाइओवर से आशु कूद जाता है और मनोज बदमाशों से बचने के लिए बाइक भगाने की कोशिश करता है तो पीछे से अज्ञात वाहन टक्कर मार देती है जहाँ वो घायल हो जाता है बताया जरा है यह पैसे कार सेल्स के पैसे थे और चाँदनी चौक से लेकर नोएडा के तरफ़ दफ़्तर जा रहा था।
उधर आशु को पीसीआर मौके से लेकर आती पास के लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल लेकर आती है जहाँ उसकी इलाज के बाद रेफेर कर दिया जाता है फ़िलहाल थाना मयूर विहार ने लूट का मुकदमा दर्ज कर जाँच मैं जुट गई है और आरोपी की तलाश के लिए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की मदद ली जा रही है।