दिल्ली
Sadar Bazaar: सदर बाजार में प्रशासन की लापरवाही की वजह से हुआ जलभराव, फेडरेशन ने किया प्रदर्शन का एलान

सदर बाजार में प्रशासन की लापरवाही की वजह से हुआ जलभराव, फेडरेशन ने किया प्रदर्शन का एलान
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
दिल्ली नगर निगम और दिल्ली जल बोर्ड की लापरवाही के कारण सदर बाजार में जगह-जगह गंदगी होने की वजह से एवं बारिश में जल भराव होने के कारण सदर बाजार के व्यापारी को बहुत नुकसान हो रहा है। इसी कारण फेडरेशन आफ सदर बाजार ट्रेड्स एसोसिएशन पंजीकृत ने दिल्ली जल बोर्ड और नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन करने का फैसला लिया है। फेडरेशन के प्रमुख परमजीत सिंह पम्मा ने सभी व्यापारियों से कल सुबह 11:00 बजे कुतुब रोड चौक पर इस प्रदर्शन में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होने की अपील की है।