दिल्लीराज्य

Delhi Crime: आनंद विहार के EDM Mall के पास चोर को बस ड्राइवर ने फ़िल्मी अंदाज में बीच सड़क पर पीटा

Delhi Crime: आनंद विहार के EDM Mall के पास चोर को बस ड्राइवर ने फ़िल्मी अंदाज में बीच सड़क पर पीटा

रिपोर्ट: रवि डालमिया

पूर्वी दिल्ली के आनंद विहार बस अड्डे के ईडीएम माल के बाहर बस ड्राइवर का पर्स मारकर भाग रहे चोर को ड्राइवर ने पकड़कर बीच रोड पर फ़िल्मी अन्दाज़ की तरह पिटाई की। लोग तमाशबीन की तरह तमाशा देखते रहे। पूर्वी दिल्ली के आनंद विहार के पास ईडीएम मॉल के बाहर बस के अंदर सो रहे ड्राइवर का पर्स मारने के दौरान चोर को रंगे हाथ पड़कर ड्राइवर ने बीच सड़क में जमकर कर पिटाई की।

ड्राइवर ग़ुस्से में आरोपी चोर को लात और घुसे से उस चोर को फ़िल्मी अन्दाज़ में पिटाई कर रहा था। ड्राइवर का कहना था कि इसके साथ एक और चोर था जो भागने मैं कामयाब हो गया। उधर चोर को इतनी पिटाई की वो अधमरा हो गया। बाद में थाना पटपरगंज की पुलिस ने चोर को पकड़कर थाना ले गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button