: दिल्ली क्राइम ब्रांच ने पकड़ा अंतर्राज्यीय मोबाइल चोरी गिरोह, 45 फोन बरामद

Delhi Crime Branch: दिल्ली क्राइम ब्रांच ने पकड़ा अंतर्राज्यीय मोबाइल चोरी गिरोह, 45 फोन बरामद
रिपोर्ट: राकेश रावत
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतर्राज्यीय और अंतरराष्ट्रीय मोबाइल चोरी गिरोह के चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह धार्मिक शोभायात्राओं और भीड़भाड़ वाले आयोजनों में महंगे मोबाइल फोन चोरी कर उन्हें नेपाल सप्लाई करता था। हाल ही में गिरोह ने मुंबई में प्रसिद्ध “लालबागचा राजा” की शोभायात्रा और अन्य विसर्जन स्थलों पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 45 चोरी हुए मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।
यह कार्रवाई एसीपी सुनील श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण और इंस्पेक्टर गुरमीत सिंह के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने की। गुप्त सूचना के आधार पर पता चला कि गिरोह के सदस्य मुंबई से चोरी किए फोन लेकर हरिद्वार एक्सप्रेस से दिल्ली लौट रहे हैं। टीम ने मथुरा रेलवे स्टेशन से संदिग्धों पर निगरानी शुरू की और हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर चारों अपराधियों को दबोच लिया।
गिरफ्तार आरोपियों में गिरोह का सरगना मोहम्मद शकील (दिलशाद कॉलोनी, दिल्ली), उसका साथी मोहम्मद शफीक (कानपुर), शम्शुल हसन (नंद नगरी, दिल्ली) और दिलशाद (कानपुर) शामिल हैं। आरोपियों का लंबा आपराधिक इतिहास है और ये पहले भी जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और दिल्ली की मंडोली जेल में रह चुके हैं।
पूछताछ में सामने आया कि यह गिरोह कई मॉड्यूल्स में काम करता था। चोरी के फोन यूपी के बहराइच होते हुए नेपाल भेजे जाते थे। बरामद 45 में से 5 मोबाइल मुंबई की एफआईआर से जुड़े पाए गए हैं। क्राइम ब्रांच ने आरोपियों को धारा 35.1 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मुंबई पुलिस को भी सूचना दे दी गई है। फिलहाल पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है।
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई




