Delhi Accident: दिल्ली में तेज रफ्तार कार ने पांच लोगों को कुचला, एक की मौत
रिपोर्ट: रवि डालमिया
Delhi Accident: उत्तर पूर्वी दिल्ली के दयालपुर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कार ने दर्दनाक हादसा कर दिया। घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें देखा गया कि तेज रफ्तार कार पांच लोगों को कुचलते हुए एक दुकान से जा टकराई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार सवार शराब के नशे में थे। हादसे के बाद कार में सवार दो लोग मौके से फरार हो गए, जबकि एक आरोपी को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है और फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है। इस हादसे ने इलाके में सनसनी फैला दी है।