Delhi: दिल्ली में 502 पालना आंगनवाड़ी सह क्रेच केंद्रों का हुआ डिजिटल उद्घाटन

Delhi: दिल्ली में 502 पालना आंगनवाड़ी सह क्रेच केंद्रों का हुआ डिजिटल उद्घाटन
रिपोर्ट: रवि डालमिया
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता न्यू अशोक नगर स्थित दिल्ली नगर निगम प्राथमिकता विद्यालय पहुंचीं, जहां 502 पालना आंगनवाड़ी सह क्रेच केंद्रों का डिजिटल उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी मौजूद रहीं।
केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के साथ मिलकर इन क्रेच केंद्रों का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि सेवा पखवाड़ा पहल के तहत बनाए गए ये केंद्र कामकाजी महिलाओं के लिए सहायक सिद्ध होंगे और बच्चों को सुरक्षित व पोषणयुक्त माहौल उपलब्ध कराएंगे। साथ ही यहां बच्चों को शिक्षा और पोषण सेवाएं भी प्रदान की जाएंगी। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि सरकार देशभर में महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य, शिक्षा और कल्याण के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इस पहल को माताओं और बच्चों के लिए अमूल्य उपहार बताया। उन्होंने कहा कि सेवा पखवाड़े के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस पर दिल्ली की माताओं को यह विशेष तोहफा दिया गया है। ये 502 केंद्र नन्हे बच्चों की देखभाल और पोषण का आधार बनेंगे और कामकाजी माताओं को रोजगार तथा जिम्मेदारियों को निभाने में सहूलियत देंगे।
सीएम ने यह भी घोषणा की कि आंगनबाड़ी और क्रेच कार्यकर्ताओं को अब “मौसी” के नाम से पुकारा जाएगा, जो मां जैसा स्नेह और देखभाल का प्रतीक होगा। इस अवसर पर केंद्रीय कॉर्पोरेट मामलों एवं सड़क परिवहन राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा, विधायक रविकांत, रवि नेगी, जिला अध्यक्ष विजेंद्र धामा समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
>>>>>>>>>>
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई