Noida Crime: नोएडा में भारतीय मोबाइल सीम के जरिये फ्रॉड करने वाले चीनी गैंग का खुलासा
रिपोर्ट: अमर सैनी
बेहतर निवेश अवसरों के नाम पर लोगों को ठगने के आरोप में एक चीनी नागरिक समेत पांच लोगों को उत्तर प्रदेश के नोएडा से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि उन्हें सिम कार्ड की थोक खरीद के बारे में जानकारी मिली थी. इनमें से कुछ सिम विदेशों में सक्रिय थे और उनका इस्तेमाल विभिन्न प्लेटफार्मों पर सोशल मीडिया अकाउंट चलाने के लिए किया जा रहा था. डीसीपी विद्या सागर मिश्रा ने बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए आम लोगों को ठगने वाले गैंग में शामिल एक चीनी नागरिक समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मिश्रा ने बताया कि उनके कब्जे से कुल 21 मोबाइल फोन, 94 नए सिम कार्ड समेत 223 सिम, दो लैपटॉप, सात आधार कार्ड आदि जब्त किए गए हैं.