
चंद्रमोहन ने मनाया भजन लाल का जन्मदिन
चुनाव में जितने पर पंचकुला को भजन लाल के सपनो का शहर बनायेंगे
रिपोर्ट :कोमल रमोला
पंचकुला 6 अक्टूबर : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल का जन्मदिन उनके पुत्र चंद्रमोहन द्वारा मनाया गया।इस अवसर पर चंद्रमोहन ने कहा की उनके पिता भजन लाल का सपना हरियाणा प्रदेश और पंचकुला को खुशहाल बनाने का था जिसे इस बार चुनाव में जितने के पश्चात पूरा करने में जान लगा दूंगा।
उन्होंने कहा की भजन लाल ने हमेशा हरियाणा प्रदेश के उत्थान और विकास तथा कार्यकर्ताओं के लिए दिल जान से कार्य किए है। वह हमेशा से ही उनके लिए प्रेरणा स्त्रोत रहे है।
इस अवसर पर उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को चुनाव प्रचार में उनका साथ देने तथा शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपूर्ण करवाने के लिए धन्यवाद तथा आभार व्यक्त किया।
चंद्रमोहन ने कहा इस बार के चुनावो में कांग्रेस की भारी बहुमत से जीत होगी तथा पंचकुला को लोगो की भलाई के लिए और भजन लाल के सपनो का शहर बनाने में अपना पूरा जोर लगा देंगे।
भजन लाल के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में चंद्रमोहन के साथ उनके पुत्र सिद्धार्थ भी मौजूद थे। कार्यक्रम में एडवोकेट नवीन बंसल, अरुण मादरा,अमन दत्त शर्मा, शशि शर्मा, विजय बंसल, विजय धीर, संदीप सोही ,सुरेश गुजर, ओम शुक्ला , सुभाष पापनेजा आदि कांग्रेसी वर्कर भारी संख्या में मौजूद रहे।