Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में भारी पड़ी हर्ष फायरिंग, शादी में 2 को लगी गोली, आरोपी फरार

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में भारी पड़ी हर्ष फायरिंग, शादी में 2 को लगी गोली, आरोपी फरार
रिपोर्ट: अमर सैनी
ग्रेटर नोएडा के साकीपुर गांव में शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। जानकारी के मुताबिक, बारात में खाना बना रहे हलवाईयों को अचानक चली गोलियां लग गईं, जिससे शादी समारोह में भगदड़ मच गई। फायरिंग करने वाले आरोपी मौके से फरार हो गए।
गौतमबुद्धनगर में हर्ष फायरिंग की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। एक सप्ताह पहले नोएडा में भी हर्ष फायरिंग में दो साल के मासूम की जान चली गई थी। सूरजपुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई