नोएडा के एपीजे स्कूल के स्विमिंग पूल में डूबने से सीए की मौत
नोएडा के एपीजे स्कूल के स्विमिंग पूल में डूबने से सीए की मौत
रिपोर्ट:अमर सैनी
उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर 16ए स्थित एपीजे स्कूल के स्विमिंग पूल में गुरुवार सुबह डूबने से चार्टर्ड अकाउंटेंट की मौत हो गई। स्विमिंग पूल प्रबंधन के लोगों ने सीए को सेक्टर 27 स्थित एक निजी अस्पताल में पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। सेक्टर 20 थाना पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की सही वजह का पता चलेगा। पूल के पास लगे कैमरों की फुटेज भी पुलिस चेक की जा रही है। सीए पहली बार एपीजे स्कूल स्थित स्विमिंग पूल में गए थे। पूल की गहराई 4 से 11 फुट तक है, जिस जगह पर सीए की मौत हुई वहां पूल काफी गहरा था। घटना के बाद पुलिस को मृतक के पास से उनका फोन और पर्स बरामद हुआ है। पर्स में मिले नंबरों से घटना की सूचना निशांत के परिजनों को दी गई। सकेगी। पुलिस और फरेंसिक की टीमें मामले की जांच कर रही हैं।