बुजुर्ग महिला को तीन दिन तक डिजिटल अरेस्ट कर 84 लाख रुपये ऐंठे
बुजुर्ग महिला को तीन दिन तक डिजिटल अरेस्ट कर 84 लाख रुपये ऐंठे
अमर सैनी
नोएडा। साइबर अपराधियों ने एक बुजुर्ग महिला को तीन दिन तक डिजिटल तरीके से बंधक बनाकर 84 लाख रुपये की ठगी कर ली। आरोपी ने महिला से कहा कि उसके पार्सल में नशीला पदार्थ है। जालसाज ने खुद को सीबीआई और मुंबई पुलिस का अधिकारी बताकर घटना को अंजाम दिया।
सहायक पुलिस आयुक्त साइबर क्राइम विवेक रंजन राय ने बताया कि नोएडा के सेक्टर 45 की एक सोसायटी में रहने वाली महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 23 जून को उसके मोबाइल फोन पर एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को फेडेक्स कूरियर कंपनी का कर्मचारी बताया। उसने कहा कि आपके आधार कार्ड का इस्तेमाल कर विदेश में पार्सल भेजा जा रहा है। उसने कहा कि पार्सल में विदेशी करेंसी और ड्रग्स समेत अन्य आपत्तिजनक सामान रखा हुआ है। आरोपी ने महिला को धमकाया कि उनके खिलाफ केस दर्ज किया जा रहा है। उसने कथित तौर पर उसका संपर्क मुंबई साइबर क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी से करवाया, उसने बताया कि बातचीत के दौरान महिला से वीडियो कॉलिंग ऐप डाउनलोड करवाया गया, फिर ऑनलाइन जांच शुरू की गई। सीबीआई क्राइम का डिस्प्ले भी दिखा। बैकग्राउंड में वर्दी में कुछ लोग दिखाई दे रहे थे। इसके बाद जांच करने का दिखावा करते हुए कुछ देर बाद इन जालसाजों ने बताया कि पीड़िता की आईडी का इस्तेमाल कई अवैध गतिविधियों जैसे ड्रग्स सप्लाई, मनी लॉन्ड्रिंग और अन्य जगहों पर किया गया है। आगे की जांच की जा रही है और उसे जांच के दौरान वीडियो कॉल डिस्कनेक्ट न करने को कहा गया। इसके बाद जालसाज ने पूछताछ के नाम पर महिला को करीब 4 घंटे तक डिजिटल गिरफ्त में रखा और उसे धमकाकर 84.16 लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए।