
Breaking News: Delhi के शास्त्री नगर इलाके में लगी भयानक आग, 4 की मौत
रिपोर्ट: रवि डालमिया
शाहदरा जिले के गीता कॉलोनी थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर इलाके में चार मंजिला बिल्डिंग में अचानक आग लग गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने बिल्डिंग में फंसे नौ लोगों को बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने दो बच्चे सहित चार लोगों को मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान मनोज 30 वर्ष ,सुमन 28 वर्ष,एक 3 साल बच्ची और एक 6 महीने बच्चा भी शामिल है।
आग लगने से पार्किंग में खड़े चार वाहन जल गए।पुलिस ने बताया कि दमकल की टीम ने आग पर काबू पा लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.शाहदरा जिला के डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि सुबह करीब 5:22 बजे शास्त्री नगर के गली नंबर 13 के मकान नंबर 65 में आग लगने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची. दमकल कर्मियों को भी बुलाया गया. आग चार मंजिला इमारत के बेसमेंट में लगी थी.