मनोरंजन

Border 2 teaser: Border 2 का टीजर रिलीज होते ही मचा तूफान, सनी देओल की दहाड़ ने फैंस के रोंगटे खड़े कर दिए

Border 2 teaser: Border 2 का टीजर रिलीज होते ही मचा तूफान, सनी देओल की दहाड़ ने फैंस के रोंगटे खड़े कर दिए

काफी लंबे इंतजार के बाद आखिरकार फिल्म ‘बॉर्डर 2’ का टीजर रिलीज कर दिया गया है और रिलीज होते ही यह सोशल मीडिया से लेकर यूट्यूब तक छा गया है। विजय दिवस के मौके पर 16 दिसंबर को जारी किए गए इस टीजर ने फैंस के दिलों में देशभक्ति का जोश भर दिया है। महज 46 मिनट के भीतर टीजर को साढ़े चार लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है, जो इस बात का सबूत है कि दर्शक इस फिल्म को लेकर कितने उत्साहित हैं।

टीजर सामने आते ही सबसे ज्यादा चर्चा सनी देओल की दमदार मौजूदगी की हो रही है। जैसे ही उनकी गूंजती हुई दहाड़ सुनाई देती है, दर्शकों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं। फैंस सोशल मीडिया पर लगातार अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और फिल्म को लेकर जबरदस्त उत्साह दिखा रहे हैं। कई यूजर्स ने टीजर को ‘मास्टरपीस’ बताया है, तो कुछ का कहना है कि यह फिल्म नहीं बल्कि एक ज्वालामुखी है, जो रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर सब कुछ तहस-नहस कर देगा।

गौरतलब है कि साल 1997 में रिलीज हुई ‘बॉर्डर’ 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान लोंगेवाला की ऐतिहासिक लड़ाई पर आधारित थी। उस फिल्म ने भारतीय सेना के शौर्य, बलिदान और देशभक्ति की भावना को जिस तरह से पर्दे पर उतारा था, वह आज भी दर्शकों के दिलों में बसी हुई है। अब करीब 28 साल बाद ‘बॉर्डर 2’ एक बार फिर भारतीय सेना की वीरता की कहानी को बड़े पर्दे पर लाने जा रही है। टीजर में झलक मिले वॉर सीन्स, दमदार डायलॉग्स और देशभक्ति से भरा माहौल साफ संकेत देता है कि मेकर्स इस बार भी दर्शकों को भावनात्मक और रोमांचक अनुभव देने वाले हैं।

‘बॉर्डर 2’ की स्टारकास्ट भी फिल्म की सबसे बड़ी ताकत मानी जा रही है। सनी देओल के साथ इस फिल्म में वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, मोना सिंह, सोनम बाजवा, परमवीर चीमा, गुनीत संधू और आनंद सिंह जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन ‘केसरी’ जैसी देशभक्ति से भरी फिल्म बना चुके अनुराग सिंह कर रहे हैं। वहीं, प्रोडक्शन की कमान ‘बॉर्डर’ के निर्देशक जेपी दत्ता, उनकी बेटी निधि दत्ता के साथ भूषण कुमार और कृष्ण कुमार ने संभाली है। फिल्म की कहानी भी निधि दत्ता ने ही लिखी है। ‘बॉर्डर 2’ को 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।

दिलचस्प बात यह है कि ‘बॉर्डर 2’ का आइडिया कोई नया नहीं है। जेपी दत्ता साल 2015 में ही इस फिल्म को बनाने की योजना बना चुके थे, लेकिन उस समय सनी देओल की कुछ फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन न करने के कारण यह प्रोजेक्ट टल गया। खासतौर पर ‘यमला पगला दीवाना 2’ के फ्लॉप होने के बाद यह फैसला लिया गया था। हालांकि, साल 2023 में ‘गदर 2’ की ऐतिहासिक सफलता ने सनी देओल को फिर से सुपरस्टार बना दिया। इसके बाद ‘बॉर्डर 2’ को लेकर चर्चाएं तेज हुईं और अब आखिरकार यह सपना साकार होता नजर आ रहा है।

टीजर देखकर साफ है कि ‘बॉर्डर 2’ सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि देशभक्ति, जज्बे और बलिदान की एक भव्य कहानी होने वाली है। सनी देओल की गूंजती आवाज, युद्ध के दृश्य और भारतीय सेना का अदम्य साहस दर्शकों को फिर से सिनेमाघरों तक खींच लाने के लिए काफी है। फैंस को अब बेसब्री से 23 जनवरी 2026 का इंतजार है, जब यह ज्वालामुखी बड़े पर्दे पर फूटेगा।

विजय वर्मा ने पायल कपाड़िया की कान्स जीत पर गजेंद्र चौहान की टिप्पणी का मज़ाक उड़ाया: ‘करवा ली बेज़ाती?’

Related Articles

Back to top button