उत्तर प्रदेश
चिट फंड कम्पनियों और श्रम विभाग के भ्रष्टाचार को लेकर भारतीय किसान मजदूर यूनियन ने सौंपा सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन
चिट फंड कम्पनियों और श्रम विभाग के भ्रष्टाचार को लेकर भारतीय किसान मजदूर यूनियन ने सौंपा सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन
रिपोर्ट: अमित कुमार शुक्ला
चिट फंड कम्पनियों और श्रम विभाग के भ्रष्टाचार को लेकर गरजा भारतीय किसान मजदूर यूनियन। राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर ओमवीर सिंह ने सौंपा सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन। भारतीय किसान मजदूर यूनियन ने चिट फंड कम्पनियों को लेकर एक जोरदार प्रदर्शन किया। जिसमें उनकी मांग थी कि सरकार ने चिट फंड से निवेशकों का पैसा दिलवाने के लिए जो कानून बनाया उसका अनुपालन नहीं हो रहा। लोगों ने फॉर्म भी जमा कर दिए पर नतीजा कुछ नहीं हुआ। साथ ही कहा गया कि मुरादाबाद श्रम विभाग पर दलालों का कब्जा हो गया है। मजदूरों किसानों को सीधे श्रम विभाग से लाभ नहीं मिल पा रहा।