BJP सांसद Mahesh Sharma ने Gautam Buddha Nagar लोकसभा सीट से किया नामांकन

BJP सांसद Mahesh Sharma ने Gautam Buddha Nagar लोकसभा सीट से किया नामांकन
रिपोर्ट: अमर सैनी
Mahesh Sharma : उत्तर प्रदेश की सबसे महत्वपूर्ण लोकसभा सीट लोकसभा सीट से आज भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी व वर्तमान सांसद डॉ. Mahesh Sharma ने कलेक्टर परिसर में जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया। आज सुबह गौतमबुद्धनगर लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी व पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा ने सेक्टर-19 स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर में पहुंचकर वहां पूजा अर्चना की। इस दौरान उनकी धर्मपत्नी डॉ. उमा शर्मा, भाजपा के नोएडा महनगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता, मनीश शर्मा, बिमला बाथम भी उनके साथ मौजूद रही।
पूजा अर्चना के बाद भगवान से आशीर्वाद लेकर डॉक्टर महेश शर्मा नामांकन भरने के लिए सूरजपुर स्थित कलेक्ट्रेट के लिए रवाना हो गए। इस दौरान उनके साथ नोएडा के विधायक पंकज सिंह तथा सांसद प्रतिनिधि संजय बाली मौजूद थे।