भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ टीबी मरीज़ो को बांटेगी मुफ्त प्रोटीन किट
टीबी मुक्त भारत बनाने में भाजपा कार्यकर्ता अपनी अहम् भूमिका निभाएगा – दीपक शर्मा
राष्ट्रीय नि:क्षय अभियान देश के लाखो टीबी मरीज़ो के लिए वरदान – शक्ति रानी शर्मा
पंचकूला: 16 दिसंबर: भाजपा जिला मुख्यालय ‘पंचकमल’ में चिकित्सा प्रकोष्ठ की महत्वपूर्ण बैठक प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक डॉ ऋषि पाल मथाना, कालका से विधायिका शक्ति रानी शर्मा एवं जिला प्रधान दीपक शर्मा की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। बैठक में तय किया गया कि ‘टीबी मुक्त भारत अभियान’ के तहत चिकित्सा प्रकोष्ठ का प्रत्येक कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी टीबी मरीज़ो के स्वास्थ्य की ज़िम्मेदारी उठाएंगे साथ ही ज़िले के सभी टी बी मरीजों को मुफ्त प्रोटीन किट वितरित करने का कार्य भी चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा किया जायेगा।
प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक डॉ ऋषिपाल मथाना ने बताया कि हरियाणा से शुरू हुआ राष्ट्रीय निक्षय अभियान टीबी के ख़िलाफ़ जंग में मील का पत्थर साबित होगा। आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 70 साल या उससे अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिको को स्वास्थ्य कवरेज सरकार द्वारा दिया जाता है, जिसमे हर साल 5 लाख रुपये तक का मुफ़्त इलाज की सुविधा मिलती है।
इस मौके पर कालका से विधायिका शक्ति रानी शर्मा ने भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा टी बी मुक्त भारत अभियान के तहत विभिन्न स्थानों पर ब्लड डोनेशन कैंप लगाने एवं मुफ्त प्रोटीन किट मुहैया करवाने के निर्णय की सराहना करते हुए कहा की केंद्र की मोदी सरकार द्वारा चलाया जाने वाला राष्ट्रीय निक्षय अभियान देश के लाखो टीबी मरीज़ो के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। भाजपा जिला प्रधान दीपक शर्मा ने कहा भाजपा के लिए सेवा ही संगठन है, इसका ज्वलंत उदहारण देश ने वर्ष 2020 में कोरोना महामारी के दौर में भाजपा कार्यकर्ताओ के निःस्वार्थ सेवा भाव को देखा है, इसी सेवा भाव से भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता टीबी मुक्त भारत बनाने में भी अपनी अहम् भूमिका भी निभाएगा।
भारत और पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2024 में दो बार आमने-सामने हो सकते हैं। जानिए कैसे