भाजपा ने किया शराब घोटाला, असली शराब घोटाला ईडी की जांच के बाद शुरू हुआ- आप
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
आम आदमी पार्टी ने सीएम अरविंद केजरीवाल को जेल भेजने के पीछे भाजपा द्वारा रची गई बड़ी साजिश का खुलासा किया। ‘‘आप’’ के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने कहा कि शराब घोटाला तो भाजपा ने किया है और असली शराब घोटाला ईडी की जांच के बाद शुरू हुआ।
इसमें भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के लोग शामिल हैं और सीएम केजरीवाल को साजिश के तहत जेल भेजा गया, ताकि आम आदमी पार्टी को खत्म किया जा सके। उन्होंने कहा, भाजपा का घोटाला 21 मार्च को शाम 6ः50 बजे इलेक्टोरल बॉन्ड से सामने आता है और उसी शाम 7ः14 बजे ईडी को केजरीवाल के घर भेजकर उनको गिरफ्तार कर लिया गया।