उत्तर प्रदेश : हापुड़ से बड़ी खबर, गन्ना समिति में करोड़ो का घोटाला, गन्ना अधिकारी ने डीएम को सौंपी जांच रिपोर्ट, जिलाधिकारी ने दिए ये आदेश
इस मामले में अब जिला गन्ना अधिकारी ने डीएम को जांच रिपोर्ट...

Hapur News : गन्ना समिति में 7 रुपये का घोटाला सामने आया था। इस मामले में अब जिला गन्ना अधिकारी ने डीएम को जांच रिपोर्ट सौंप दी है। वहीं विस्तृत जांच रिपोर्ट के लिए एसडीएम अंकित वर्मा के नेतृत्व में 4 सदस्य टीम का गठन किया गया है। जोकि 15 दिन में अपनी रिपोर्ट देगी।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, गन्ना सहकारी समिति में पांच नहीं बल्कि सात करोड़ रुपये का घोटाला किया गया। जिला गनना अधिकारी की अध्यक्षता वाली जांच टीम ने अपनी रिपोर्ट मंगलवार शाम को जिलाधिकारी को सौंप दी। जांच रिपोर्ट में सामने आया है कि समिति के खातों से सात करोड़ रुपये विभिन्न खातों में ट्रांसफर किए गए। इस मामले में लेखाकार भारत कश्यप के साथ ही उसकी पत्नी और बहन को भी दोषी पाया गया है। समिति के सचिव मनोज कुमार और आइडीबीआइ बैंक का प्रबंधक दोषी पाए गए हैं। इनमें से आइडीबीआइ बैंक के प्रबंधक, गन्ना समिति के सचिव और लेखाकार को संस्पेंड कर दिया गया है। वहीं डीएम अभिषेक पांडेय ने आरोपी लेखाकार भरत, उनकी पत्नी और बहन के साथ मंडी समिति के सचिव और एक बैंक के मैनेजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं। साथ ही सभी आरोपी सरकारी कर्मचारियों को निलंबित करने के लिए विभागीय जांच के निर्देश दिए हैं। जांच में समिति के बचत खाते से की गई हेराफेरी में बैंक और समिति के अधिकारियों की संलिप्तता भी सामने आई है। गन्ना विभाग की जांच टीम ने गढ़ रोड स्थित आईडीबीआई बैंक शाखा में दो घंटे तक रिकॉर्ड की जांच की। टीम ने सैकड़ों वाउचर एकत्र किए।
क्या बोले डीएम
डीएम अभिषेक पांडेय ने बताया कि प्रथम दृष्टया सभी आरोपी इस घोटाले में शामिल पाए गए हैं। मामले की और जांच के लिए एसडीएम की अगुवाई में 4 सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। यह टीम 15 दिन में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। साथ ही सरकारी कर्मियों के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही होगी।