
AAP का बड़ा आरोप, स्वाति मालीवाल को बीजेपी ने साज़िश के तहत केजरीवाल के घर भेजा था
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
AAP नेता आतिशी ने कहा कि, ‘जबसे अरविंद केजरीवाल को बेल मिली है, तबसे बीजेपी बौखलाई हुई है. इसी बौखलाहट के तहत एक साजिश रची. इस साजिश के तहत स्वाति मालीवाल को सीएम आवास भेजा गया. इसका इरादा था सीएम पर झूठे आरोप लगाना. स्वाति इस साजिश का चेहरा थीं.’ स्वाति मालीवाल 13 मई को बिना अपॉइंटमेंट के सीएम आवास पहुंचीं. उनका इरादा सीएम केजरीवाल को फंसाने का था.