भारत
भारत के अपतटीय प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के लिए समीक्षा बैठक
-136वीं अपतटीय सुरक्षा समन्वय समिति की बैठक हैदराबाद में संपन्न

नई दिल्ली, 19 नवम्बर : अपतटीय सुरक्षा समन्वय समिति (ओएससीसी) की 136वीं बैठक मंगलवार को हैदराबाद में आयोजित की गई। जिसमें भारत के अपतटीय प्रतिष्ठानों की सुरक्षा की तैयारियों और प्रभावशीलता की समीक्षा की गई।
भारतीय तटरक्षक (आईसीजी) के महानिदेशक एस परमेश की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में आईसीजी के साथ नौसेना, वायु सेना, ओएनजीसी, डीटीएच और डीजी शिपिंग सहित संबंधित मंत्रालयों और एजेंसियों के सदस्यों और प्रतिभागियों ने भाग लिया। अपतटीय सुरक्षा समन्वय समिति का गठन 1978 में अपतटीय सुरक्षा व्यवस्था के प्रभावी कामकाज को सुनिश्चित करने के लिए किया गया था। तब से समिति नीतियां बनाने और संबंधित मुद्दों पर मार्गदर्शन करने के साथ समस्याओं के समाधान प्रदान करने संबंधी योगदान दे रही है।